भाई के साथ कोचिंग से लौट रही छात्रा से तीन युवकों ने किया छेड़खानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ में कपल के साथ छेड़खानी के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में है। सुल्तानपुर जिले की बंधुआकला पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले विशेष समुदाय के तीन मनचलों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेजा है।दरअस्ल ये पूरा मामला बंधुआकला थानाक्षेत्र से जुड़ा है। एसओ अनिरुद्ध कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक छात्रा अपने भाई के साथ मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र से कोचिंग से लौट रही थी। जहां खंडसा के पास दो मनचलो ने कपल समझकर उन्हें रोका और नाम व एड्रेस पूछा। हालांकि दोनों भाई बहन थे और उन्होंने नाम आदि बताने से इनकार किया। इस पर दोनों युवकों ने अपने एक और साथी को फोन करके बुलाया फिर छेड़खानी की।एसओ ने जानकारी दी कि घटना बीते शाम छ बजे के आसपास की है। इसके बाद पीड़ित छात्रा व उसका भाई थाने पर पहुंचे। दोनों ने पूरा घटना क्रम बताया। जिस पर पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार छेड़खानी व पाक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया। रात में ही दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान सेहरान खान पुत्र महबूब, जसीन खान पुत्र मसीम खान व सिरताज अहमद पुत्र अजमत अली निवासीगण ग्राम खण्डसा थाना बन्धुआकला के रूप में हुई है। शुक्रवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
कोई टिप्पणी नहीं