एसडीएम सदर ने बेसमेंट निर्माण संबंधी कार्यों के सम्बन्ध में सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जाने हेतु किया समिति का गठन
उन्होंने उक्त गठित समिति को निर्देशित किया है कि अधोलिखित पॉच बिन्दुओं पर प्रतिदिन की कृत कार्यवाही की सूचना उपलब्ध करायेंगे। उक्त बिन्दु निम्न हैंः-
1. अपने से संबंधित क्षेत्रान्तर्गत स्थित निर्माणों के बेसमेंट में खासतौर से पार्किंग के स्थान पर जारी अवैधानिक गतिविधियों के नियंत्रण एवं मानक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में सघन जॉच हेतु अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं जोनल अधिकारी का दल गठित करते हुए ऐसे स्थलों की नियमित जॉच व निगरानी के साथ यथावश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। बेसमेंट में प्रयोजन स्वचीकृत मानदण्डों तथा मानचित्र अनुसार होना भी सुनिश्चित किया जाय।
2. ऐसे निर्माणों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाय जहां बिना मानचित्र स्वीकृति के अथवा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बेसमेंट निर्मित है।
3. ऐसे स्थल/निर्माण जहां बेसमेन्ट हेतु मानचित्र स्वीकृत हैं, वहाँ यह सुनिश्चित किया जाय कि मानसून में खुदाई न की जाय।
4. यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में खुदाई किया जाना आवश्यक हो, तो समुचित मानक सुरक्षा उपायों के साथ ही की जाय, जिससे वहाँ निवासित व्यक्तियों, कार्यरत श्रमिकों अथवा अन्य को किसी प्रकार की जान-माल का खतरा उत्पन्न न हो।
5. मानसून उपरान्त भी यदि खुदाई की जाती है, तो ऐसे स्थलों पर सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखा जाय, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो।
कोई टिप्पणी नहीं