उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ भव्य आयोजन
सुल्तानपुर शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2026‘ ‘विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत‘‘ की थीम पर आधारित समारोह का भव्य आयोजन विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी/स्टॉल सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित किया गया। कैबिनेट मंत्री, पंचायतीराज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर का भाजपा जिलाध्यक्ष, अध्यक्ष, जिला पंचायत, जिलाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । तत्पश्चात पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में स्थापित अमर शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण/पुष्पार्जन किया गया। कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री भाजपा जिलाध्यक्ष, अध्यक्ष, जिला पंचायत, भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक लम्भुआ, विधायक सदर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख बल्दीराय सहित अन्य सम्बन्धित द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्शनी/स्टॉल यथा-पंचायती राज, एन.आर.एल.एम., सूचना विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार/महिला कल्याण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, आयुष, खादी ग्रामोद्योग, बेसिक शिक्षा, उपायुक्त उद्योग (एक जनपद एक उत्पाद) मूंज क्राफ्ट, कृषि, उद्यान, पशुपालन, वन, मत्स्य, पुलिस विभाग (साइबर सुरक्षा), जल जीवन मिशन, अग्रणी जिला प्रबन्धक(एलडीएम), यूपी नेडा आदि विभागों का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा,विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद प्रवीण कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मॉडल प्रा0वि0 वैदहा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत/नृत्य व संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकारों द्वारा देशभक्ति/प्रासंगिक गायन का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ में आयोजित गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार अमित शाह मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का लाइव प्रसारण सभागार में एल.ई.डी. के माध्यम से मंत्री एवं जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व जन सामान्य द्वारा देखा व सुना गया।मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थी यथा- मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लक्ष्मी, रोशनी, सुमेरा धुरिया को आवास की चाभी सौपी गयी। इसी प्रकार जिला पूर्ति विभाग के अन्तर्गत मधु दूबे, सोमन, रंजना को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग के अन्तर्गत सचिन सिंह को ट्रेक्टर की चाभी सौपी गयी। इसी प्रकार अन्य विभाग- उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं सीएम युवा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को सिलाई मशीन व चेक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत समूह की दीदियो को सामुदायिक निधि की धनराशि रू0 5.00 करोड़ 20 लाख व रिवाल्विंग फंड की धनराशि-15 लाख 60 हजार लाभार्थियों को प्रदान की गयी। इसी प्रकार आदि विभागों के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया । मंत्री ने अपने सम्बोधन में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सभी जनपदवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। मंत्री द्वारा गृह मंत्री, मुख्यमंत्री, उ0प्र0 के सम्बोधन की चर्चा की गयी। उन्होंने अपने सम्बोधन कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा व प्रदेश को दंगा मुक्त रखने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता- खानपान, वेशभूषा, आचार-विचार आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला और सुलतानपुर में हो रहे सर्वांगीण विकास के लिये जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगणों की सराहना की। इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं