कानपुर-साबरमती एक्सप्रेस हादसे में साजिश की आशंका
लखनऊ वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार और शनिवार दरियमानी की रात 2:35 बजे कानपुर के करीब पटरी से उतर गई। ट्रेन के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गये।गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। वहीं अब साबरमती एक्सप्रेस के हादसे के पीछे एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। पता चला है कि ट्रेन को पलटाने के लिए ट्रैक पर पटरी का टुकड़ा फंसा कर षड्यंत्र रचा गया था।
रेलवे के इंजीनियर ने षड्यंत्र की आशंका जताते हुए पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।बता दें घटना में इंजन और 20 डब्बे बेपटरी हो गए थे।साथ ही 300 मीटर से ज्यादा पटरी उखड़ गई थी। ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पूरे हादसे की जांच IB से कराने को कहा था। IB ने अब तक की जांच में साजिश की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक पर जो टुकड़ा मिला है वह पटरी के हिस्से का ही है। मगर अब तक की जांच में पटरी का कोई हिस्सा टूटा हुआ नहीं मिला है।साबरमती एक्सप्रेस के ड्राइवर के मुताबिक एक बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं हादसे के तुरंत बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके बताया था कि साबरमती एक्सप्रेस कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराकर पटरी से उतर गई। तेजी से टकराने के निशान देखे गए हैं।
साक्ष्य सुरक्षित हैं. आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस इस पर काम कर रही हैं। हादसे में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई सभी सुरक्षित है। बताते चले कि इसी इलाके में पिछले ढाई से तीन महीने में तीन ट्रेने इस तरह से हादसे का शिकार हो चुकी हैं। तीन महीने पहले कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसा हुआ था इसमें कई लोगों की मौत होने की जानकारी मिली थी।
कोई टिप्पणी नहीं