ब्रेकिंग न्यूज

UP उपचुनाव में BSP की एंट्री


यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बसपा की एंट्री हो गई है।अब सुप्रीमो मायावती ने 2 और उम्मीदवारों का ऐलान किया है।इसमें अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से रामगोपाल कोरी को प्रत्याशी बनाया है।तो वहीं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को झटका देते हुए उनके करीबी शाह नजर को मुजफ्फरनगर की मीरापुरा विधानसभा सीट पर उतारा है।बता दें कि लंब समय बाद बहुजन समाज पार्टी उप-चुनाव में दमखम के साथ उतर रही है। सुप्रीमो मायावती ने 6 दिन पहले भी 2 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। जिसमें मझवां से दीपू तिवारी और फूलपुर से शिवबरन पासी को प्रभारी के तौर पर घोषित किया था।कहा जाता है कि BSP में मायावती जिसे सीट का प्रभारी बनाती हैं।वही उस सीट से प्रत्याशी होता है।मिल्कीपुर विधानसभा सीट से बसपा ने रामकोपाल कोरी को अपना विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में BSP प्रत्याशी रामगोपाल कोरी को 46 हजार वोट मिले थे।इसी के साथ वह तीसरे स्थान पर थे। इस चुनाव में बाबा गोरखनाथ विधायक चुने गए थे। बता दें कि इससे पहले मायावती ने घोषणा की थी कि यूपी के उपचुनाव में सभी सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवार उतारेगी।मिल्कीपुर सीट पर लड़ाई और दिलचस्प होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि भाजपा बाबा गोरखनाथ को और सपा अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाएगी। ऐसे में मिल्कीपुर में चुनावी संग्राम दिलचस्प होने वाला है। यह सीट सपा विधायक रहे अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद चुने जाने के कारण यह सीट खाली हुई है।BSP प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से शाह नजर को टिकट दिया है।शाह नजर बसपा के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। वे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी से जुड़े रहे हैं। हालांकि BSP ने उन्हें तोड़कर अपना उम्मीदवार बनाया है। यही वजह है कि यह चंद्रशेखर के लिये झटका साबित हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं