2022 बैच के 31 प्रशिक्षु अधिकारियों को मिली पोस्टिंग
लखनऊ यूपी में 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को तैनाती मिली है। ये सभी अधिकारी अभी तक ट्रेनिंग पर थे। जिसके बाद उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिला है। सरकार ने 31 नए PCS अफसर तैनात किए हैं।इनमें से ज्यादातर को उपजिलाधिकारी बनाया गया है। यूपी सरकार की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है और सभी से जल्द से जल्द अपनी पोस्टिंग पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश के बड़े अधिकारियों में युवा जोश और नई ऊर्जा दिखाई देगी। क़रीब आठ दिन पहले भी 2022 बैच के 14 अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई थी और अब 31 नए अधिकारियों को उनकी पोस्टिंग दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक अंकित कुमार वर्मा की फिरोजाबाद जनपद में तैनाती गई है। इसी तरह शुभेंदु गोपाल को हाथरस, नागेंद्र पांडेय को पीलीभीत, प्रिंस वर्मा को मुरादाबाद, दिव्या सिकरवार को आजमगढ़, प्रतीक्षा पांडे को बुलंदशहर, सल्तनत परवीन को महोबा, मोहसिना बानो को सीतापुर, प्राजक्ता त्रिपाठी को मथुरा, संदीप कुमार तिवारी को प्रयागराज में तैनाती मिली है। इनके अलावा शांतनु कुमार सिनसिनवार को वाराणसी, आशीष भारद्वाज को श्रावस्ती, निधि पटेल को संभल, विकास मित्तल को चंदौली, श्वेता मिश्रा को इटावा, योगिता सिंह को जौनपुर, प्रतीक्षा त्रिपाठी को महाराजगंज, ज्योति चौरसिया को गाजीपुर, रामकृष्ण चौधरी को आगरा, विनय कुमार मौर्य को जालौन, अनामिका मौर्य ललितपुर, सविता देवी को अयोध्या, रश्मि यादव को बस्ती, अंकित वर्मा को बांदा में पोस्टिंग मिली है। आरती साहू को गोरखपुर, आशुतोष रामप्यारे जायसवाल को बिजनौर, पंकज कुमार को अमेठी, चंद्र प्रकाश गौतम को रायबरेली, मंजुल मयंक को सुल्तानपुर, शरद चौधरी को बलिया भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं