ब्रेकिंग न्यूज

सोना कारोबारी से लूट का मामला, 4 मिनट 4 सेकेंड में पांच बदमाश भर ले गए दो बड़े बैग


सुल्तानपुर जिले के सोना कारोबारी से लूट का मामला: 4 मिनट 4 सेकेंड में पांच बदमाश भर ले गए दो बड़े बैग, यूपी STF ने कई जिले से संदिग्धो को उठाया। सोना कारोबारी की दुकान से लूट के मामले में UP STF समेत सुल्तानपुर व आसपास जिले की पुलिस टीम ने रात भर रेड की। इस दौरान कई संदिग्ध पुलिस की हिरासत में हैं, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम के हाथ लूटकांड से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्य लगे हैं। बुधवार दिन दहाड़े कोतवाली नगर के चौक से सटे मेजरगंज में सोना व्यवसाई भरत सोनी की दुकान से दो बैग भरकर जेवरात व लाखों रूपये कैश बदमाश असलहे के बल पर उठा ले गए थे। दो बाइक पर आए 5 बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया था। लुटेरे नेशनल सिनेमा रोड से होकर भागे थे। दोपहर बाद आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार सुल्तानपुर पहुंचे, घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने जांच किया और रात यही कैम्प किया।इसी क्रम में UP STF की टीम अंधेरा होने के बाद पहुंची और रात 9:30 बजे एडीजी लखनऊ कोतवाली नगर पहुंचे। यहां आईजी व पुलिस अधीक्षक के साथ उन्होंने करीब 50 मिनट मीटिंग की। वे भी यहां कैम्प कर रहे हैं। UP STF के साथ अयोध्या, सुल्तानपुर व अमेठी की पुलिस टीम रात भर छापेमारी करती रही। कई संदिग्ध सुल्तानपुर व अमेठी से उठाए गए हैं। सूत्रों की माने से एक फाइनेंस कंपनी से जुड़े व्यक्ति को भी टीम ने उठाकर पूछताछ की है।दरअस्ल पुलिस अधिकारी के लिए सोना व्यपारी से लूट इसलिए बड़ी चुनौती बन गई है कि एक ओर विपक्ष सरकार को कानून व्यवस्था पर घेर रहा तो दूसरी ओर व्यपारी संगठन काफी आक्रोशित है। व्यपारी सड़को पर आने का मूड बना चुके हैं ऐसे में पुलिस अब युद्ध स्तर पर जुटकर खुलासे के लिए प्रयास कर रहा है। जानकर हैरत होगी कि पांच बदमाशो ने महज 4 मिनट 4 सेकेण्ड के अंदर वारदात को अंजाम दिया। 12.54 पर बदमाशो की बाइक व्यपारी की दुकान के सामने आकर रुकी और 12.58 पर वे सभी बैग भरकर बाहर आए। बाइक स्टार्ट कर सभी भाग निकले। जिस तरह पल भर में बदमाशो ने लूटकांड को अंजाम दिया उससे दो बातें साफ हैं, पहली यह कि सोना कारोबारी का कोई स्टॉफ या आस पड़ोस का व्यक्ति बदमाशो से मिला हुआ है। दूसरी अहम बात यह कि बदमाशो ने जिस फुर्ती से काम किया उससे प्रतीत हो रहा है कि एक सप्ताह से दस दिन तक रेकी करके घटना को अमलीजामा पहनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं