ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर एमपी एमएलए कोर्ट में बोले राहुल सर मैं हूं निर्दोष


सुल्तानपुर"सर मैं निर्दोष हूं मुझे राजनैतिक षडयंत्र के तहत मुझे फंसाया गया," रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को ये शब्द कोर्ट में कहे। राहुल गांधी MP/MLA कोर्ट के जज शुभम वर्मा के समक्ष आज शुक्रवार को 16 मिनट तक रहे और अपना बयान दर्ज कराया। जज शुभम वर्मा ने वादी अधिवक्ता से एविडेंस पेश करने को कहते हुए मामले में 12 अगस्त की तारीख नियत की है। कर्नाटक के बेंगलूर में चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने सुलतानपुर की कोर्ट में परिवाद दायर किया था।

राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि राहुल गांधी का मुकदमा लिए MP/MLA कोर्ट नंबर 15 में साक्ष्य बयान के लिए नियत था। राहुल ने अपने किए हुए वादे के मुताबिक संसद की व्यस्तता के बाद भी कोर्ट में पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। उक्त मामले में कोर्ट ने अभियोजन साक्ष्य के लिए 12 अगस्त की डेट नियत की है। राहुल गांधी ने अपने ऊपर लगाये गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह सब राजनैतिक दुश्भावना से मुझको और मेरी पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए लगाये गए हैं। जिसपर कोर्ट ने अगली तारीख नियत की है। अब अभियोगी अपना साक्ष्य प्रस्तुत करेगें। मेरे द्वारा उसकी प्रतीक्षा की जाएगी। बाकी जो नतीजा होगा वह भविष्य में आपको सूचित किया जाएगा। वहीं अधिवक्ता संतोष पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज MP/MLA कोर्ट में राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से पेश हुए और उनका बयान रिकार्ड दर्ज होना था। उन्होंने कोर्ट के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया है। उन्होंने अपने को निर्दोष बताया और कहा कि हमारे ऊपर जो भी मुकदमा दर्ज हुआ है वह पोलैटिकल रंजिश के कारण हुआ है। जिसपर न्यायालय में मुझसे एविडेंस के लिए पूछा जिसपर हमने कहा कि हमको एविडेंस देना। कोर्ट ने 12 अगस्त की तारीख एविडेंस के लिए लगाई है। 

कोर्ट से वापस जाते हुए राहुल गाँधी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से पहले कूरेभार के विधायक नगर में अचानक एक मोची की दुकान पर रुक गए जहां उन्होंने जूते बनाने वाले से बात की।

कोई टिप्पणी नहीं