ब्रेकिंग न्यूज

राहुल गांधी का चलता हुआ काफ़िला चैत राम मोची की दुकान पर ठहरा: 5 मिनट की मोची से बातचीत



सुल्तानपुर राहुल गांधी सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट से लखनऊ के लिए वापस लौट रहे थे। इस बीच वे जब कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर पहुंचे तो अचनाक उनका काफिला चैत राम मोची की दुकान के पास रुक गया। यहां पांच मिनट रुककर राहुल ने उनसे व्यापार के बारे में बातचीत की, सेल्फी लिया और फिर उनका काफ़िला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए निकल गया।शुक्रवार को रायबरेली सांसद राहुल गांधी सुल्तानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए।

कोर्ट रूम में 16 मिनट रुककर उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया उसके बाद उनका काफ़िला वापस लखनऊ के लिए चल पड़ा। राहुल को पूर्वांचल के रास्ते लखनऊ एयरपोर्ट जाना था। राहुल गांधी का काफ़िला सुल्तानपुर से करीब 13 किमी दूर कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर पहुंचा तो उन्होंने बाए हाथ पर मोची की दुकान देखते ही गाड़ी रुकवाया और उतर कर सीधे चैत राम मोची के पास पहुंचे।यहां कांग्रेसियो से लेकर आसपास की भीड़ जमा हो गई। चैत राम की गुमटी पर वे पांच मिनट रुके, बातचीत किया, सेल्फी ली और फिर गंत्वय के लिए रवाना हो गए। चैत राम मोची ने बताया कि जिस जूते को हम सिल रहे थे राहुल ने उसे छू कर देखा पूछा कैसे बनाते हैं। उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण पोषण कैसे चलता है।

कोई टिप्पणी नहीं