ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने स्कूल चलो अभियान व विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ


सुलतानपुर  ‘स्कूल चलो अभियान-2024,‘ निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह व संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 से 31 जुलाई, 2024) कार्यक्रम का शुभारम्भ विकास खण्ड दूबेपुर (उच्च प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर टी.पी. सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, उच्च प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर प्रधानाध्यापक शिव बहादुर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी दूबेपुर राम तीर्थ वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।

उच्च प्राथमिक विद्यालय, दूबेपुर  की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना का गायन प्रस्तुत किया । उक्त कार्यक्रम बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी की देखरेख में आयोजित किया गया।  जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतीक स्वरूप पॉच छात्र/छात्राओं को शैक्षिक वर्ष 2024-25 हेतु निःशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया । जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा गया कि स्कूल चलो अभियान को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापकों व अभिभावकों का यह कर्तव्य है कि अब कोई भी बच्चा अशिक्षित नहीं रहना चाहिये। तत्पश्चात ‘स्कूल चलो अभियान-2024,‘ के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर परिसर से जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ‘स्कूल चलो अभियान-2024,‘ हेतु जागरूकता रैली को रवाना किया।   तत्पश्चात विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। ज्ञात हो कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 व दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 तक चलाया जायेगा। इस दौरान आशा कार्यकत्रियों द्वारा हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव तथा इसके लक्षणों एवं उपचार सुविधाओं के प्रति जागरूक करेगी। साथ ही डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, दिमागी बुखार, क्षय रोग के लक्षणयुक्त रोगियों की खोजकर जॉच एवं उपचार हेतु सूची बनायेंगे।  इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण, छात्र/छात्राएं, अध्यापक /अध्यापिकाएं  उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं