ब्रेकिंग न्यूज

UPSSSC में जूनियर इंजीनियर्स सिविल के पदों पर भर्तियां


यूपी में सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर्स सिविल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। जो भी अभ्‍यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हों वह 28 जून तक UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।UPSSSC के इन पदों के लिए वही उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ सिविल या ग्रामीण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। इसके अलावा UPSSSC पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना जरूरी है।UPSSSC के इन पदों पर अप्‍लाई करने के लिए अभ्‍यर्थी की न्‍यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए।आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्‍यर्थियों को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी। बता दें कि आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।UPSSSC के इन पदों पर सेलेक्‍शन लिखित परीक्षा के माध्‍यम से होगा। अभ्‍यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी।इस परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी। इस लिस्‍ट में चयनित होने वाले उम्‍मीदवारों को ही फाइनल सेलेक्‍शन के लिए बुलाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं