ब्रेकिंग न्यूज

एक रात की लुटेरी दुल्हन,HIV पॉजिटिव मिली,5 शादियां कर लूट चुकी है लोगों को


 मुज़फ्फरनगर जिले मे फिल्म डॉली की डोली के अंदाज में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग में 5 बार एक रात की दुल्हन बन चुकी युवती निक्की HIV पॉजेटिव मिली। अब पीड़िता के संपर्क में आए लोग भी गुपचुप तरीके से अपनी जांच करा रहे हैं। दुल्हन ने उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक सनसनी फैला दी है। HIV पॉजिटिव होने की बात छुपाकर अब तक यह शातिर युवती इन दोनों राज्यों में तकरीबन 5 लोगों की एक रात की दुल्हन बन चुकी है।  उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की रहने वाली एक युवती ने अपने गैंग के साथ मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित एक गांव निवासी व्यक्ति के साथ साजिश के तहत एक मार्च को मंदिर में शादी की थी।लुटेरी दुल्हन अगले ही दिन घर का सारा सामान समेट कर फरार हो गई थी। घटना के बाद पीड़ित दूल्हे ने मुजफ्फरनगर के तितावी थाने में लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित इस गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके पास से ज्वेलरी भी बरामद की थी। पुलिस ने पूरे गैंग को पूछताछ के बाद 6 मई को जेल भेज दिया था।जानकारी के मुताबिक जेल में जाने के बाद इस लुटेरी दुल्हन ने मेडिकल के दौरान खुद को HIV पॉजिटिव बताकर जेल प्रशासन को सकते में डाल दिया था। जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने इस लुटेरी दुल्हन का जब HIV टेस्ट कराया गया तो उसमें यह पॉजिटिव पाई गई। अब जनपद का स्वास्थ्य विभाग उन पीड़ित लोगों को भी तलाशने में जुट गया है जिनके साथ इस लुटेरी दुल्हन ने शादियां की थी। फिलहाल लुटेरी दुल्हन अपने गैंग सहित मुजफ्फरनगर जेल में बंद है। जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर जनपद के जेल अधीक्षक  ने बताया कि इसका निर्धारण प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज चल रहा है। जब वह महिला जेल में आई थी तो हमारे चिकित्सा अधिकारी को बताया गया था कि उसका इलाज पहले से चल रहा है।उसका आरटी सेंटर से  इलाज जारी रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं