ब्रेकिंग न्यूज

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक में एक्शन,परीक्षा कराने वाली कंपनी हुई ब्लैक लिस्ट


यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन हुआ है सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी एजुटेस्ट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया हैजांच के दौरान STF को कंपनी की लापरवाही के सबूत मिले हैं इसके अलावा कई नोटिस के बावजूद कंपनी के निदेशक विनीत आर्या ने STF के समकह अपने बयान दर्ज नहीं कराए बताया जा रहा है कि कंपनी का निदेशक विनीत आर्या अमेरिका में हैगौरतलब है कि 60244 सिपाहियों की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थीगौरतलब है कि पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री योगी  ने 6 महीने के भीतर पेपर दुबारा करवाने के निर्देश दिए थेलिहाजा अब जल्द ही दुबारा परीक्षा की डेट भी जारी हो सकती हैजानकारी के मुताबिक सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी में पुलिस भर्ती बोर्ड जुटा है भर्ती बोर्ड ने पुलिस कप्तानों से परीक्षा सामग्री रखे जाने वाले कोषागार की सुरक्षा पर रिपोर्ट मांगी है भर्ती बोर्ड ने कप्तानों से पूछा है कि आपके कोषागार कितने सुरक्षित हैं कोषागार के एंट्री,एग्जिट प्वाइंट की जानकारी मांगी गई हैकोषागार के लॉकिंग सिस्टम CCTV कैमरों पर भी जानकारी मांगी गई हैदरअसल इस बार भर्ती बोर्ड कोई भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं