ब्रेकिंग न्यूज

एक जुलाई से दो जिलों में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगी योगी सरकार


लखनऊ एक जुलाई से मथुरा व आगरा में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। यहां पर्यटकों को इसकी सुविधा दिए जाने के लिए 25 जून तक सभी औपचारिकताएं पूरी करने के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने निर्देश दिए।किराया व अन्य सुविधाएं जो यात्रियों को दी जानी है, उसकी पूरी जानकारी उन्हें दी जाए। शुक्रवार को उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा और 57 जिलों में कर्मचारियों की कमी पूरा करने को आउटसोर्सिंग पर भर्ती करने के निर्देश दिए।पर्यटन भवन आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि और बौद्ध सर्किट के अंतर्गत आने वाले बौद्ध पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग करने का आदेश अधिकारियों को दिया। पर्यटकों को अधिक से अधिक संख्या में इन स्थलों पर आने के लिए आकर्षित किया जाए। चित्रकूट व मध्य प्रदेश से लगे इसके हिस्से में पर्यटकों को आकर्षित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं