ब्रेकिंग न्यूज

आयकर अधिकारी बनकर रेड मारने वाले 3 गिरफ्तार


गोरखपुर में  रेड मारने एक शख्‍स के घर पर पहुंचे 4 आरोपियों में 3 जालसाजों को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्‍त आयकर अधिकारी का फर्जी बोर्ड लगी कार कूटरचित दस्‍तावेज और अन्‍य सामान बरामद किया है। आशंका है कि कार भी दिल्‍ली से चोरी की गई है।उस पर दिल्‍ली का नंबर प्‍लेट लगी है।जिस युवक के घर आरोपियों ने नकली रेड मारी गई।वो लोगों को नौकरी के लिए व‍िदेश भेजने के लिए संचालित होने वाली फर्म में एजेंट है। इस कंपनी के खिलाफ भी विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी की शिकायत की पुलिस जांच कर रही है
।गोरखपुर के एम्‍स थानाक्षेत्र के कुसम्‍ही बाजार के रहने वाले भजनलाल सिंघडि़या स्थित विदेश भेजने वाली कंपनी में एजेंट हैं. भजन लाल का कुसम्‍ही बाजार में 2 मंजिला मकान है. शुकवार को सुबह 7 बजे के करीब 4 लोग उनके घर आयकर विभाग का लाल रंग का बोर्ड लगी लग्‍जरी अर्टिगा कार से पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने खुद को आयकर का अधिकारी बताकर भजनलाल से जांच की बात कहने लगे। भजन लाल के मकान के ऊपरी तल पर रहने वाले सिपाही  जब शोरगुल सुनकर नीचे आए।तो उन्‍होंने चारों पर शक हुआ। उन्‍होंने तत्‍काल इसकी सूचना एम्‍स थाने और जगदीशपुर चौकी पर दी।इस बीच आयकर अधिकारी बनकर आए जालसाज कुछ ले-देकर मामला सलटाने की बात करने लगे।इसके बाद मौके पर पु‍लिस के पहुंचने पर एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके बाद 3 जालसाजों को लेकर पुलिस थाने पर पहुंची और उनसे पूछताछ की। तो पता चला कि ये चारों जालसाज भजनलाल को ठगने के इरादे से आए थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। कार पर दिल्ली का नंबर DL2CBE5033 दर्ज है।आरोपियों ने भजनलाल से मामला मैनेज करने के नाम पर 92 हजार रुपए की ऐंठ भी लिए। इसके अलावा उनकी चेकबुक, पासबुक व आधार कार्ड भी ले लिए।आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कालोनी थाना क्षेत्र के प्रताप विहार के RS 593 के रहने वाले नवाजिस अली, गोरखपुर के सिकरीगंज के छतिहारी टोला भीटी के रहने वाले राजेश कुमार और बिहार के सिवान जिले के बड़‍हडि़या थाना क्षेत्र के हरदिया के रहने वाले उजेन्‍द्र पाण्‍डेय के रूप में हुई है।आरोपियों के खिलाफ  IPS की धारा 419, 420, 452, 506, 392, 170 और 171 के तहत केस दर्ज किया गया है।एक अन्‍य फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।उनके पास से एक अर्टिगा कार, दो मोबाइल, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो आधार कार्ड, चेकबुक, कूटरचित आयकर विभाग का फर्जी कार्ड, पीएनबी की एक पासबुक बरामद किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं