ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में विश्व रक्तदान दिवस पर डीएम-एसपी व स्वास्थ्य अधिकारियों ने रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र व मूमेंटो देकर किया सम्मानित


सुल्तानपुर जिले में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्त दानियों ने 45 यूनिट ब्लड डोनेट किया। सबसे अधिक रक्तदान आजाद समाज सेवा समिति की ओर से किया गया। समिति ने 23 यूनिट रक्तदान किया है।

इसके अलावा राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा 8 यूनिट, अंकुरण फाउंडेशन द्वारा 2 यूनिट, अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा 1 यूनिट, रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा 4 यूनिट, स्पेशल ऐंटी युवा करप्शन द्वारा 4 यूनिट, इंडिया एन्टी करप्शन द्वारा 2 यूनिट, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर द्वारा 2 यूनिट, घर सुल्तानपुर फाउंडेशन द्वारा 1 यूनिट रक्तदान किया गया।

रक्तदान दिवस पर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना,पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, सीएमओ डॉ ओपी चौधरी, सीएमएस डॉ एसके गोयल, रक्तकोश अधिकारी डाक्टर आरके मिश्रा ने रक्तदाताओं को संयुक्त रूप से आयोजित समारोह में सम्मानित किया। आजाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह को शाल, प्रशस्ति पत्र एवं मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वही राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के प्रवक्ता निजाम खान को भी प्रशस्ति पत्र एवं मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि सुल्तानपुर का जो ब्लड बैंक है उसने जब भी कभी आवश्यकता पड़ी है तो ना सिर्फ अपने जनपद बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी रक्त दिया है। और बहुत से लोगों की जान बचाई है। यहां पे जो हमारे नियमित रूप से रक्तदान करने वाले रक्तदाता और काफी समाज सेवी संस्थाएं हैं जिनका आज हमने आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया है। उन्हीं लोगों की वजह से हम यहां अच्छे से काम कर पा रहे हैं। हम संदेश देना चाहते हैं जो लोगों की जिंदगी बचाना चाहते हैं वो जरूर आगे आए।

कोई टिप्पणी नहीं