टॉर्च की रौशनी में मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट में डीएम-एसपी के साथ किया निरीक्षण, जीर्णोद्धार का लिया जायजा
सुल्तानपुर जिले में शुक्रवार रात मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने टॉर्च की रौशनी में इंस्पेक्शन किया। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के साथ उन्होंने कलेक्ट्रेट में हो रहे जीर्णोद्धार का जायजा लिया। आधे घंटे यहां रुकने के बाद वे अपने गंतव्य पर रवाना हो गए। शुक्रवार रात बिना किसी तय कार्यक्रम के उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सुल्तानपुर के दौरे पर पहुंचे। उनके शहर में इंट्री से पहले जिले के उच्च अधिकारियों को यहां पहुंचने की भनक लगी तो आनन-फानन में साफ सफाई शुरू हो गई।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत सभी अधिकारी कलेक्ट्रेट में जमा हो गए। करीब आठ बजे के आसपास मुख्य सचिव कलेक्ट्रेट में इंट्री किए। तभी यहां लाइट गुल हो गई थी। जनरेटर चल नहीं सका। ऐसे में टॉर्च की रौशनी में उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरण , नगर कोतवाल श्रीराम पांडे मौजूद रहे। उन्होंने भवन का निरीक्षण किया। अभिलेखागार के बगल लगे जनरेटर को हटाकर साइलेंट जनरेटर लगाने का निर्देश दिया। जन सुविधा केंद्र के भीतर जाकर जिलाधिकारी ने चल रहे कार्यों की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट बिल्डिंग का जीर्णोद्धार,जन सेवा केंद्र भवन में बने नए मीटिंग हाल,परिसर की साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया । उन्होंने जीर्णोद्धार के अंतर्गत हुई पेंटिंग,100 सीट की क्षमता उक्त नए मीटिंग हाल की भव्यता की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की तथा आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।
कोई टिप्पणी नहीं