ब्रेकिंग न्यूज

मेरे और पार्टी के कंधे ताकतवर उठाएंगे आपका बोझ : मेंनका

  1. सुलतानपुर सांसद मेनका संजय गांधी ने बुधवार को कादीपुर विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा भाजपा गरीबों व वंचितों की हितैषी पार्टी हैं। पीएम मोदी ने पिछले पांच सालों में गरीबों को दिल खोलकर मकान, शौचालय,आवास, आयुष्मान कार्ड,मुफ्त राशन,मुफ्त गैस कनेक्शन सहित तमाम योजनाओं का लाभ दिया हैं।श्रीमती गांधी ने कहा घबराओ मत,जिन पात्र लोगों को अभी तक आवास नहीं मिला हैं उनके लिए इसी साल 1 लाख मकान और लाऊंगी।
    हर गरीब के पास अपना आशियाना होगा।उन्होंने कहा कमल का फूल विकास और सुशासन लाने की गारंटी है।5 सालों में 5 हजार गरीबों की शादियां कराई गई हैं।400 दिव्यांगों को मोटराइज्ड साइकिल दी गई है।उन्होंने कहा हमारी पार्टी हर वक्त गरीबों की मदद के लिए खड़ी रहती है।उन्होंने अपनी तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा हम जनता के मांग के मुताबिक काम करते आए हैं।आगे भी करते रहेंगे।श्रीमती गांधी ने कहा मेरे और मेरे पार्टी के कंधे ताकतवर हैं।हम आपके बोझ को खुशी से उठाएंगे और आपकी मुसीबत को हल्का करेंगे।विधायक राजेश गौतम ने सांसद श्रीमती गांधी की तमाम उपलब्धियों का बखान करते हुए कहां 70 वर्षों में यह ऐसी पहली सांसद है।जो हर महीने में दो बार  आकर तीन-तीन दिन रुक कर जनता के दुख दर्द को बांटती रही हैं। इन्होंने संसदीय क्षेत्र में विकास व खुशहाली लाने का काम किया है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि बुधवार को श्रीमती गांधी कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटघरा,गोपालपुर कादीपुर खुर्द,सरायरानी,गौरा बीबीपुर,बनकेगांव,मलिकपुर नोनरा,अखंडनगर, अमरेथू डडिया,ककना, मालापुर, मखदूमपुर, लक्ष्मणपुर,कादीपुर नगर एवं शहर के रूहट्टा गली में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में शामिल हुई। इस मौके पर वि.स. संयोजक आनन्द द्विवेदी, सह संयोजक राजेश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, भाजपा नेता लालमणि सिंह, राजित राम,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण मिश्रा,पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र सिंह,राजमणि वर्मा, शिव नारायण वर्मा, सर्वेश सिंह,मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक,आकाश, जायसवाल,आशुतोष सिंह, सभापति यादव,ओम प्रकाश सिंह,भाजपा नेता निर्भय सिंह, मनोज सिंह, सुरेश पाण्डे, भैयाराम मौर्या, सूरजदीन प्रधान, मुन्ना लाल प्रधान,सर्वेश त्रिपाठी प्रधान, आनन्द सिंह प्रधान, बंटी सिंह पूर्व प्रधान,राम विशाल निषाद, राम नारायण शर्मा, संजय यादव, विक्रमाजीत वर्मा, विकास सिंह, भोला निषाद,वंशू हरिजन प्रधान, श्याम बहादुर सिंह,हरिशंकर सिंह,अशोक तिवारी प्रधान, रामयज्ञ मौर्या,अनिल दुबे, महावल निषाद,हरीश सिंह, अमर बहादुर सिंह प्रधान, नरसिंह नारायण सिंह, धर्मेन्द्र मौर्या,ज्वाला दूबे, गुरूदीन निषाद,सुनील रावत, विजय गुप्ता,सुनीता बरनवाल, विष्णु अग्रहरि, सुरेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं