ब्रेकिंग न्यूज

एपों का उपयोग कर मतदाता ले सकेंगे जानकारी


आधुनिक दौर में इंटरनेट का प्रयोग तेजी के साथ बढ़ा है। इस बार का लोकसभा चुनाव हाईटेक हो गया है। निर्वाचन को देखते हुए इस बार चुनाव आयोग ने कई एपों का उपयोग क्षेत्र में नजर रखने के साथ-साथ प्रत्याशियों व वोटरों की सुविधा के लिए कर रहा।इन एपों के उपयोग से प्रत्याशियों के साथ ही मतदाताओं को भी घर बैठे ही एक क्लिक पर मदद मिलेगी और वह सभी जानकारी भरने के साथ ही अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते है। जिन्हें प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। कुछ एप इस प्रकार से उपयोग में लाए जा सकते हैं।
सी-विजिल एप इस एप के माध्यम से कोई भी आम व्यक्ति अपने क्षेत्र में चुनाव से संबंधित शिकायतों आचार संहिता का उल्लंघन, उल्लंघन संबंधित आडियो व वीडियो भी सीधे अपलोड कर सकते हैं। इस एप की आयोग की ओर से तत्काल मानीटरिंग की जाती है। शिकायत मिलने के साथ तत्काल टीम जाकर कार्रवाई करेगी। इसके बाद इसकी जांच कर 100 मिनट में कार्रवाई होगी। इसमें आयोग को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में मदद मिलेगी।वोटर हेल्पलाइन एप इसके उपयोग से मतदाता सूची में अपना नाम देखने के साथ-साथ अगर मतदाता सूची में आपका नाम कटा है तो अपना नाम शामिल कराने के लिए तत्काल आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ घर बैठे ही अपने मतदान केंद्र की जानकारी भी मिल जाएगी। इसके साथ मतदान वाले दिन इसी एप से अपनी वोटर स्लिप को भी डाउनलोड कर सकते हैं।वोटर टर्न आउट एप इस एप के माध्यम से मतदान वाले दिन पूरा अपडेट हर दो घंटे बाद मिलता रहेगा। लोग अपने स्थानीय मतदान केंद्रों पर हर दो घंटे में कितने प्रतिशत मतदान हो गया इसकी जानकारी इस एप पर मिल सकेगी। एक क्लिक पर ही घर बैठे पूरा ब्योरा प्राप्त होता रहेगा।इनकोर एप इस एप के माध्यम से आम व्यक्ति लोकसभा सीट से कुल कितने लोगों ने आवेदन किया। कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। कौन किस राजनैतिक दल से हैं या फिर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं, इसका पूरा ब्योरा मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं