हेल्थ केयर सेंटर पर हो रही फ्री जांच
उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब खून की जांच कराने के लिए जिला अस्पताल की तरफ नहीं दौड़ना पड़ेगा।स्वास्थ विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए गए हैं जहां लोगों की खून की जांच की जा सकेगी। इसके साथ ही टेलीमेडीसन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज भी किया जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा भी मिलेगा और उन्हे कहीं दूर जाने की भी जरूरत नहीं होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ विभाग के जरिए एक नई सुविधा दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तैयार हो चुके हैं जहां लोगों को फ्री में पैथोलॉजी की सुविधा मिलेगी।वहीं उन्होने कहा कि पहले गांव में रहने वाले लोगों को खून की जांच कराने के लिए शहर की तरफ प्राइवेट पैथोलॉजी या फिर सरकारी अस्पताल की ओर दौड़ लगानी पड़ती थी।लेकिन इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के जरिए जिले के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।वहीं खून जांच की रिपोर्ट के साथ साथ मरीजों का टेलीमेडीसन के माध्यम से इलाज भी किया जा रहा है।स्वास्थ विभाग के अधिकारी ने कहा कि इन सेंटरों के बनने से ग्रमीण इलाकों के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं