ब्रेकिंग न्यूज

अंतिम चरण की 8 राज्यों की 57 सीटों पर आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

 


लोकसभा चुनाव के 6 चरणों का मतदान हो चुका है। एक जून को सातवें चरण के मतदान होंगे जिसका प्रचार आज शाम थम जाएगा। सातवें चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें यूपी की 13 सीटों, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9 और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए यही दौर अंतिम और यही दौर भारी रहने वाला है। सातवें चरण में वाराणसी में भी चुनाव होगा। यह वही सीट है जहां से प्रधानमंत्री मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल कीडायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी तो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ रही हैं।इस बीच सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए बाकी बचे घंटों में प्रचार को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक रखी है। भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रखा है। अंतिम चरण का यह चुनाव वैसे भी भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन और कांग्रेस की अगुवाई में वाले आइएनडीआइए गठबंधन दोनों के लिए ही काफी अहम है।2019 में आठ राज्यों की इन 57 सीटों में एनडीए ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि यूपीए ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी। बाकी सीटों पर दूसरे दलों ने जीत हासिल की थी। फिलहाल दोनों ही गठबंधनों ने इस बार अपनी जीत के आंकड़ों को बढ़ाने के लिए ताकत लगाए हुए है।  गौरतलब है कि 7 चरणों के लोकसभा चुनाव की शुरूआत वैसे तो 16 मार्च को चुनावों की घोषणा के साथ ही हुई थी जिसमें पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को हुआ था, जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण के मतदान 7 मई को चौथे चरण के लिए मतदान 13 मई को, पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई को और छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं