आज से मौसम में कुछ सुधार , तापमान में आएगी कमी
यूपी प्रचंड गर्मी लू और हीट वेव की चपेट में है। लू लगने की वजह से पूरे यूपी में अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है। लगातार बढ़ती हुई तपिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों का पसीने और गर्मी से हाल बेहाल है।हालांकि आज गुरुवार से मौसम में कुछ सुधार होने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक आज से लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में कहीं पर बादलों की आवाजाही भी रहेगी और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। जिससे आज गुरुवार से तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में लोगों को ज्यादा राहत रहेगी।जबकि वाराणसी, बुलंदशहर, आगरा, प्रयागराज और झांसी जोकि अभी तक पूरे यूपी में सबसे गर्म रिकॉर्ड हुए हैं। जहां का 48 डिग्री सेल्सियस से लेकर 49 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हुआ है यहां पर अभी भी तपिश रहेगी। हालांकि यहां पर भी तापमान में गिरावट हो सकती है। उन्होंने बताया कि पूरा यूपी रेड अलर्ट से बाहर आ गया है। लेकिन हीट वेव की चेतावनी अभी भी जारी रहेगी। यही नहीं वॉर्म नाइट का भी अलर्ट खत्म हो गया है।लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच,फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।जबकि न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।
कोई टिप्पणी नहीं