ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में उदराज वर्मा BSP उम्मीदवार घोषित,प्रदेश अध्यक्ष बोले-4 जून के बाद NDA-INDIA में नहीं जाएगी BSP


सुल्तानपुर जिले में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विशंभर पाल ने बसपा सुप्रीमों मायावती के निर्देश पर लोकसभा सीट सुल्तानपुर पर उदराज वर्मा उर्फ पंकज वर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दो टूक शब्दों में कहा है कि 4 जून के बाद बसपा न NDA में जायगी, न इंडिया में जाएगी।' उन्होंने ये भी कहा इंडिया रूपी गठबंधन के सारे पिलर भाजपा के हैं। मीडिया से बात करते हुए विशंभर पाल ने कहा बीएसपी का जनता का गठबंधन बना है।और दलों के लोग मैनीफैस्टो घोषित करते हैं, बाद में जनता कहती है आपने ये घोषणा की थी क्या हुआ। तो जवाब मिलता है ये जुमला है। लेकिन बहुजन समाज पार्टी न घोषणा करती है न कोई वादा करती हैं। हमारी नेता बहन जी जब सरकार में आती हैं तो बिना घोषणा के काम कर के दिखती हैं।अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के बयान पर उन्होंने कहा यही तो भाजपा का दोहरा चरित्र है कि भाजपा के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री बनाने वाले सांसद अयोध्या के अपनी मीटिंग में बोल रहे हमको एक तिहाई सांसद जीता कर लाना है। ताकि हम संविधान परिवर्तन कर सकें, ताकि हम नया संविधान बना सके। ये उनकी विचारधारा है। भारतीय जनता पार्टी की संविधान बदलने की विचारधारा उनके किसी न किसी नेता के मुंह से निकल जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं