सुल्तानपुर सपा ने प्रत्याशी बदला,भीम निषाद की जगह पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद को टिकट
सुलतानपुर समाजवादी पार्टी से टिकट पाने के बाद उसे गंवा बैठने वाले भीम निषाद इसके जिम्मेदार खुद ही माने जा रहे हैं।भीम निषाद को समाजवादी पार्टी ने आम चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही हरी झंडी दे दी थी और वे करीब दो माह पहले से ही जिले में सक्रिय हो गए थे। इसके बावजूद उनका जिले के वरिष्ठ नेताओं से तालमेल नहीं बन पाया। इसौली विधायक ताहिर खान के अलावा बाकी नेताओं ने तकरीबन उनसे दूरी ही बना ली थी। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान यह विवाद खुलकर सामने आया था।
यह भी बताया जा रहा था कि भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले भीम निषाद बेहद हल्के साबित हो रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर अपने हल्के बयानों के चलते भी वे चर्चा में बने रहते थे। यहीं नहीं कार्यालय उद्घाटन के दौरान विधायक ताहिर खान को नोटों की गड्डियां पकड़ाने का वीडियो भी वायरल हो गया था। जिस पर प्रशासन ने मुकदमा भी दर्ज करा दिया था।सपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है। अंबेडकर जयंती के दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यहां से भीम निषाद की जगह पूर्व मंत्री और गोरखपुर के पूर्व विधायक राम भुआल निषाद को गठबंधन प्रत्याशी के रूप में उतारा है। रविवार को बसपा ने कुर्मी कार्ड खेलते हुए जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा को उम्मीदवार के रूप में उतारा है। वहीं भाजपा से पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी को प्रत्याशी बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं