ब्रेकिंग न्यूज

दो दिन बाद फिर से बारिश का अलर्ट


उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार उलटफेर हो रहा है। प्रदेश में दो दिन बाद फिर से बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग की सलाह है कि किसान 11 और 12 अप्रैल में फसलों की कटाई-मड़ाई कर लें। प्रदेश में पिछले तीन दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के दखल से कई जिलों में बारिश और  ओलावृष्टि दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि अप्रैल की शुरुआत से ही लगातार पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं।इस कारण मौसम में बदलाव देखा गया है। 15 अप्रैल तक इसी तरह का मौसम रहेगा। इसके बाद दूसरे पखवाड़े से गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा। कल बुधवार शाम को अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, कौशांबी आदि जिलों में ओलावृष्टि  के साथ बारिश भी हुई।

कोई टिप्पणी नहीं