ब्रेकिंग न्यूज

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण


सुलतानपुर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 38-सुलतानपुर के लिये नामांकन कक्ष, न्यायालय कक्ष जिलाधिकारी सुलतानपुर के आस-पास की गयी वैरीकेटिंग, छाया हेतु टेन्ट, साफ-सफाई, आने जाने के लिये रूट डायवर्जन प्लान, सुरक्षा व्यवस्था आदि के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया ।

  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ला, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस0 सुधाकरन, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण चन्द्र, उप जिला मजिस्ट्रेट/एआरओ टी0पी0 सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा सहित अन्य समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने नामांकन की प्रक्रिया से सम्बन्धित विभिन्न स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिगत बनायी जाने वाली वैरीकेटिंग, रूट डायवर्जन प्लान आदि के विषय में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने नामाकंन कक्ष, न्यायालय कक्ष जिलाधिकारी का भौतिक निरीक्षण कर लो0नि0वि0 द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगायी जाने वाली वैरीकेटिंग, टेन्ट आदि के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने लॉ एण्ड आर्डर के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के साथ चर्चा करते हुए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती हेतु माइक्रो प्लान बनाने व सही स्थान का चयन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने न्यायालय कक्ष में कम्प्यूटर सिस्टम लगाने, वेब कॉस्टिंग, वीडियोग्राफी आदि सभी आधारभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।   

कोई टिप्पणी नहीं