7 लोकसभा सीटों पर PDM ने उतारे प्रत्याशी

 


अपना दल (कमेरावादी) की पल्ल्वी पटेल और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के गठबंधन PDM (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) ने शनिवार को 7 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। इसमें बरेली से सुभाष पटेल, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, फिरोजाबाद से प्रेम दत्त बघेल को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके अलावा रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन, फतेहपुर से राम किशन पाल, भदोही से प्रेमचंद्र बिंद और चंदौली से जवाहर बिंद को मैदान में उतारा है।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल उत्तर प्रदेश के सियासी समर में कूद गई हैं। पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी गठबंधन ने उत्तर प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को एलान कर दिया है।पल्लवी पटेल और ओवैसी गठबंधन में उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें पीडीएम यानी पिछड़ा, दलित और मुस्लिम फॉमूले को ध्यान में रखा गया है. इस लिस्ट में एक प्रत्याशी मुस्लिम हैं। पीडीएम मोर्चा की ओर से जारी सूची में बरेली लोकसभा सीट से सुभाष पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। 

Post Comment

कोई टिप्पणी नहीं