ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर मशीनरी स्टोर की दुकान व गोदाम में शॉट सर्किट से लगी आग: 50 लाख का सामान व एक पिकअप गाड़ी जलकर राख


सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब यहां एक मशीनरी स्टोर की दुकान व गोदाम में आग लग गई। सुल्तानपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने में नाकाम रही। हालांकि अंबेडकर नगर से दमकल की कई गाड़ियां पहुंची जिससे आग पर काबू पाया जा सका। आग से लगभग 50 लाख रुपए सामान की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना दोस्तपुर थानाक्षेत्र के शाही पुल स्थित भूषण मशीनरी स्टोर व गोदाम की है। जहां सोमवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने दुकान, गोदाम को अपनी आगोश में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर एक पिकअप गाड़ी भी जलकर राख हुई है। स्थानीय कस्बे के लोगों ने पहले स्वयं आग पर काबू पाने का प्रयास किया। अंत में सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। स्थानीय लोगों की माने तो कादीपुर से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ही आग बुझाने पहुंच सकी। इसके बाद डीएम अंबेडकर नगर को सूचना हुई। उन्होंने एसपी अंबेडकर नगर को फायर सर्विस की गाड़ियां भेजने का निर्देश दिया। जिस पर अंबेडकर नगर से फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां 20 मिनट के अंदर ही पहुंची और आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक करुणा शंकर जायसवाल ने बताया कि आग से लगभग 50 लाख रुपए का भारी नुकसान हुआ है। उधर सूचना मिलते ही जिला अग्नि शमन अधिकारी, सीओ कादीपुर विनय गौतम, एसओ दोस्तपुर राम आशीष उपाध्याय व एसओ बेवाना मनोज शुक्ला मौके पर पहुंचे थे। सीओ विनय गौतम ने बताया कि करुणा शंकर का पीवीसी पाइप्स का बड़ा गोदाम है। जिसमें शॉट सर्किट से आग लगी। इसमें अंबेडकर नगर और सुल्तानपुर की 5 फायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय पुलिस ने सहयोग कर आग पर काबू पाया। अंदर ज्वलनशील पदार्थ मोबी आयल हैं इसलिए उस पर काम चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं