ब्रेकिंग न्यूज

साइबर ठग - आपकी बेटी 3 विषयों में फेल है,6000 भेज दो, पास कर दूंगा


एटा जिले में छात्रा के पिता के पास फोन आया। सामने वाले ने कहा कि हेलो आपकी बेटी अंजलि ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। वह तीने विषयों में फेल हो गई है। बोर्ड ऑफिस से बोल रहा हूं 6000 रुपये मेरे नंबर पर डाल दो पास कर दूंगा। इस दौरान कॉल करने वाला व्यक्ति छात्रा के बारे में उसके पिता को जानकारी देने लगा। पिता ने समझदारी दिखाते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को मामले की पूरी जानकारी दी है।साइबर 
ठगों ने लोगों से रुपये ऐंठने का नया तरीका खोजा है। वह बोर्ड परीक्षा में पास कराने की बात कहकर लोगों से फोन पे, गूगल पे पर रुपए ले रहे हैं। शनिवार को ऐसी ही कॉल आदर्श इंटर कॉलेज की छात्रा अंजलि के पिता कृष्णपाल के पास आई। अंजलि ने इस बार 10वीं की परीक्षा दी है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम विक्की शर्मा बताया। कहा कि प्रयागराज स्थित बोर्ड ऑफिस से बोल रहा हूं। आपकी बेटी अंजलि तीन विषयों में फेल हो गई है। आप मेरे नंबर पर 6000 रुपये डाल दो हम उसको पास करा देंगे। छात्रा के पिता ने मामले की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य  को दी।इस पर प्रधानाचार्य ने उसी नंबर पर कॉल की। पूछने पर उसने बोर्ड ऑफिस से बोलने की बात कही। छात्रा के बारे में पिता माता का नाम बताने लगा। इसके साथ ही जन्म तिथि बताई। प्रधानाचार्य ने कहा कि वह प्रयागराज में हैं मिलकर रुपये दे देंगे। इस पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने रुपये मिलकर लेने से इंकार कर दिया। कहा कि मोबाइल नंबर पर रुपये डाल दीजिए। कहा कि सोमवार को रिजल्ट जारी हो रहा है। इसके बाद उसने कॉल काट दी। डीआईओएस  ने बताया कि यह साइबर ठग हैं जो कॉल कर रुपये मांगते हैं। इनके झांसे में कोई न आए। जिस व्यक्ति के पास कॉल आई है उसे रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं