ब्रेकिंग न्यूज

UP में खुलेंगे 14 नए मेडिकल कॉलेज


 नीट परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी है। आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से उत्तर प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज खुलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नेशनल मेडिकल कमीशन में नए मेडिकल कॉलेजों के कैंपस निरीक्षण के लिए आवेदन किया है। अब एनएमसी इन कॉलेजों में जरूरी सुविधाओं का जायजा लेकर इन्हें मंजूरी देगा। इन कॉलेजों को एनएमसी की मंजूरी मिलते ही राज्य में उपलब्ध करीब 8 हजार सीटों में MBBS की 1400 सीटें और जुड़ जाएंगी।उत्तर प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज कुशीनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, अमेठी, कानपुर देहात, ललितपुर, पीलीभीत, ओरैया, सोनभद्र, बुलन्दशहर, गोंडा, बिजनौर, चंदौली, लखीमपुर खीरी जिले में खुलेंगे। अभी प्रदेश के MBBS की सरकारी कॉलेजों में 3828 और प्राइवेट कॉलेजों में 4700 सीटें हैं।पिछले साल भी प्रदेश में एक साथ 9 कॉलेजों को मान्यता मिली थी।प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिली तो शिक्षकों और कर्मियों के 19376 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इस रिक्ति के लिए स्वीकृति मिल गई है। इसमें 9954 पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा। जबकि 56 पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे और 9366 पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 112 पद असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर व फिजिस्ट आदि के होंगे। इसके अलावा 446 पद सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट व मेडिकल आफिसर और 110 पद चीफ फार्मासिस्ट, डेंटल टेक्नीशियन व फार्माासिस्ट तथा 110 पद गैर तकनीकी संवर्ग के होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं