ब्रेकिंग न्यूज

नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन-माॅडल का सदर विधायक जयसिंहपुर ने किया लोकार्पण


सुलतानपुर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में तहसील जयसिंहपुर के ग्राम पंचायत मिश्रौली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सदर जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति में नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन-माॅडल उचित दर दुकान का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

विधायक सदर जयसिंहपुर का जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर द्वारा विधायक सहित अन्य  जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का स्वागत किया । उक्त अन्नपूर्णा भवन महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना/राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत निर्मित किया गया है। जनपद में कुल 75 माॅडल शाप निर्मित किये जाने है, जिनमें से कुल-14 माॅडल शाप बनकर तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने लोक भवन सभागार लखनऊ से 1,100 अन्नपूर्णा भवनों(माॅडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण एवं 79,000 उचित दर दुकानों पर ई.वेइंग स्केल लिंक्ड ई.पाॅप मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के शुभारम्भ कार्यक्रम को सूचना विभाग की एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। 

 विधायक सदर जयसिंहपुर ने मौके पर उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उक्त मॉडल शॉप पर गरीबों को कम दाम पर गृह उपयोगी वस्तुएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जायेंगी। सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेंद्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी निशा तिवारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मालाकुमारी, पूर्ति निरीक्षक नन्हे सिंह, मोबीन सिद्दीकी, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र तिवारी, शाप की विक्रेता श्रीमती शिवकुमारी मिश्रा, सौरभ वर्मा, सम्बन्धित ग्राम प्रधान व लाभार्थी तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं