ब्रेकिंग न्यूज

पृथ्वी को बचाने के लिए ओजोन परत को बचाना जरूरी - डॉ.आलोक कुमार


सुलतानपुर मानव ने ओजोन मंडल की प्राकृतिक प्रक्रिया को बाधित किया जिससे वायुमंडल खतरे में पड़ गया। ओजोन क्षय के कारण मौसम और जलवायु में परिवर्तन हो रहा है। पृथ्वी को बचाने के लिए ओजोन परत को बचाना जरूरी है।' यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार ने कहीं।वह शनिवार को महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में बाबू धनंजय सिंह स्मृति व्याख्यानमाला के अंतर्गत  'ओजोन क्षय एवं उसका प्रभाव' विषय पर आयोजित व्याख्यान को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ओजोन क्षय से पराबैगनी किरणें पृथ्वी पर अधिक पहुंच रही हैं ।

जिसके कारण गोरी त्वचा पर स्किन कैंसर , आंखों में मोतियाबिंद , शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर करना , पौधों में पैदावार की कमी आदि समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं । पूरी दुनिया इससे निपटने के उपाय कर रही है ।अगर हम नई तकनीक का उपयोग करें और सतर्क रहें तो 2075 तक ओजोन परत का नुकसान पूरी तरह से ठीक हो जाएगा।संचालन डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव व आभार ज्ञापन संयोजक डॉ आलोक पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डॉ धीरेन्द्र कुमार,आईक्यूएसी निदेशक डॉ इन्द्रमणि कुमार, प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, समेत महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं