ब्रेकिंग न्यूज

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा


सुलतानपुर  क्षेत्र के बलराजी पाठक विद्या मंदिर स्कूल कुड़वार में शनिवार को 5 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र तिवारी व क्षेत्र की समाजसेविका भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विशिष्ट अतिथि रुपेश सिंह,डॉ सीबीएन त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे। बच्चों ने होली गीत, डांडिया नृत्य व वसंती गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र तिवारी ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।अखिल भारतीय शैक्षिक संस्थान द्वारा संचालित कुड़वार क्षेत्र के बलराजी पाठक सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में 5वां वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में सबसे पहले सरस्वती गीत गाया गया। उसके बाद देश भक्ति गीत, होली गीत, डांडिया नृत्य, वसंती गीत और देश की संस्कृति से संबंधित गीत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। समारोह में उपस्थित भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अच्छे संस्कारों से युक्त बच्चा ही देश का अच्छा नागरिक बन सकता है। उसके बाद मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि समिति द्वारा चलाए जा रहे स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिए जा रहे हैं। यह देख कर बड़ी खुशी होती है कि आज के दौर में ऐसे विद्यालय हमारे यहां संचालित किए जा रहे हैं,क्योंकि आज के इस युग में संस्कारी स्कूलों की बहुत जरूरत है। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र तिवारी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय में पहुंचे रूपेश सिंह  ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षक एक ऐसे दीपक के समान हैं,जो अपने मार्गदर्शन से बच्चों को अच्छे संस्कार से युक्त बनाकर पूरे देश की प्रगति में अपना विशेष योगदान देते हैं। इसलिए शिक्षक का योगदान समाज में सबसे श्रेष्ठ माना गया है। विद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह व अध्यक्ष डॉ एस के पाठक (वरिष्ठ चिकित्सक) द्वारा विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पहुंचे सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र तिवारी ने बताया कि बलराजी पाठक सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय की स्थापना 10-04-2018को हुई थी। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ एम डी पाठक ने अपनी मां स्व बलिराजी पाठक की स्मृति में विद्यालय संचालित के लिए योगदान दिया है। इस समारोह में विद्यालय के कोषाध्यक्ष आलोक तिवारी,अध्यापिका मंशा तिवारी,आरती वैश्य व हरि शंकर सिंह समेत सभी अध्यापक गण व कई अभिभावकगण मौजूद रहे।

1 टिप्पणी: