ब्रेकिंग न्यूज

बारिश व तेज हवाएं चलने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान


सुलतानपुर शनिवार की सुबह से शुरू हुई बारिश से किसानों को बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है।  दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जिसके कारण ज्यादातर खड़ी फसलें गिर गई। जानकारी देते हुए कुड़वार क्षेत्र के भण्ड़रा किसान शिव महेश पांडेय,रामहेत मिश्रा,जय प्रकाश पाठक ने बताया कि तेज हवाएं चलने और बारिश से गेहूं,गन्ना,आलू, अरहर,मटर,सरसों,सब्जियों समेत कई फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। किसान इन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि तेज हवाएं व बारिश के चलते गेहूं की फसलें जमीन पर लेट गई है।
 किसान आनन्द प्रकाश मिश्रा ने बताया कि गन्ना बुवाई का काम करीब डेढ़ हेक्टेयर में चल रहा था जो कि बारिश के चलते बाधित हो गया है।तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू होने से गन्ना,गेहूं,सरसों, अरहर की फसलें ज्यादातर गिर गई है। उपज में भी भारी कमी होनी तय है।आलू के खेत में पानी लगने से वह भी खराब होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं