ब्रेकिंग न्यूज

BJP की दूसरी लिस्ट को लेकर आज दिल्ली में मंथन


यूपी की बाकी बची 24 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर आज सोमवार को दिल्ली में बैठक होगी।इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों उपमुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही उत्तर प्रदेश  अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि आज या फिर मंगलवार को बाकी के प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है।कहा यह भी जा रहा है कि कुछ मौजदा सांसदों के टिकट कटना तय है।गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।इनमें से 47 मौजूदा सांसदों पर ही पार्टी ने भरोसा जताया है।लेकिन कहा जा रहा है कि बाकी की बची सीटों में से कुछ पेंच फंसा है जिसकी वजह से नामों के ऐलान में देरी हो रही है।जानकारी के मुताबिक दूसरी लिस्ट में BJP कई सांसदों के टिकट काट सकती है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं।सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में पीलीभीत सांसद  और सुल्तानपुर से सांसद  का नाम भी शामिल है।अभी तक पार्टी ने मुस्लिम बाहुल सीटों सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, मेरठ, बिजनौर, बरेली, अलीगढ़, हाथरस और गाजीपुर जैसी सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। रायबरेली और मैनपुरी की सीट भी शामिल है। यहां से भारतीय जनता पार्टी जीताऊ कैंडिडेट की तलाश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं