ब्रेकिंग न्यूज

लोकसभा चुनाव 2024 - UP में 15 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला


लखनऊ लोकसभा चुनाव 2024  की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है।उत्तर प्रदेश में कुल 80 सीटों के लिए चुनाव होना है।कुल 15.29 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।मतदान के लिए कुल 1.62 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें 1.23 लाख ग्रामीण और 38959 शहरी मतदान केंद्र हैं। निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर को पोस्टल बैलेट से घर से ही मतदान की सुविधा देने का फैसला किया है।इस बार चुनाव आयोग 51 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन नजर रखने के लिए वेबकास्टिंग का सहारा लेगा।इस परिधि में कुल 82 हजार मतदान केंद्र आएंगे। ये सभी मतदान केंद्र अतिसंवदेनशनल और संवेदनशील श्रेणी के हैं। अन्य मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई जाएगी। कोई भी नागरिक सी विजिल एप से आदर्श आचार सहिंता उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। आयोग 100 मिनट में शिकायत का निस्तारण करेगा। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रहेगा। इसके अलावा प्रत्याशियों की सुविधा के लिए सुविधा पोर्टल भी आयोग ने बनाया है। इस पर नामांकन, शपथ पत्र, चुनावी रैलियों की अनुमति ऑनलाइन ली जा सकती है। कोई भी व्यक्ति अपने उम्मीदवारों को जानने के लिए नो योर कैंडीडेट एप का इस्तेमाल कर सकता हैउत्तर प्रदेश में कुल मतदाता 15.29 करोड़,8.14 करोड़ पुरुष मतदाता,7.15 करोड़ महिला मतदाता,7705 ट्रांसजेंडर,10.50 लाख दिव्यांगजन,24.30 लाख बुजुर्ग मतदाता,31774 मतदाता सौ साल से अधिक के,2.79 लाख सर्विस मतदाता,20.41 लाख युवा पहली बार मतदाता बने,20 से 29 वर्ष के 30 लाख युवा मतदाता है।

कोई टिप्पणी नहीं