ब्रेकिंग न्यूज

लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर नाला निर्माण में भ्रष्ट्राचार, इसौली विधायक मौके पर पहुंचे, SO को बुलाया, बोले-ठेकेदार को गिरफ्तार करो


सुल्तानपुर जिले  के इसौली से सपा विधायक ताहिर का शनिवार को रौद्र रूप देखने को मिला। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर नाला निर्माण में भारी भ्रष्ट्राचार की शिकायत पर वे मौके पर पहुंचे। बंधुआकला एसओ को उन्होंने फोनकर बुलाया और ठेकेदार को गिरफ्तार करने को कहा।दरअस्ल लखनऊ-वाराणसी NH पर बंधुआकला में रेलवे स्टेशन के पास सड़क संकरी है। जिससे यहां अक्सर दुर्घटना होती थी। कई जाने गई तो कई एक घायल हुए। क्षेत्रीय लोगों ने इसौली से सपा विधायक ताहिर खान को इस समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने विधानसभा में मुद्दे को उठाया। आखिर विधायक की मेहनत रंग लाई और यहां सड़क का चौड़ीकरण शुरू हुआ। सड़क चौड़ीकरण में बंधुआकला रेलवे स्टेशन के पास नाला निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था। जिसमें गिट्टी के साथ मिट्टी का प्रयोग की शिकायत शनिवार को स्थानीय लोगों ने विधायक को दी। इस पर विधायक तत्काल मौके पर पहुंचे। घटिया निर्माण देख वो भड़क गए। विधायक ने गिट्टी हाथ में लिया और मिक्चर मशीन में गिट्टी के साथ मिट्टी मिले देख उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। बस फिर क्या था उन्होंने सबसे पहले फोनकर बंधुआकला एसओ को बुलाया, और कहा इंचार्ज साहब देखो मशीन में क्या पड़ा है, नहीं समझोगे हम झूठ बोल रहे हैं। उसके बाद सुपरवाइजर समेत तीन को उन्होंने पकड़वाया। कहा इनको जेल भेजो सबको। यही नहीं विधायक ने उपजिलाधिकारी को फोन लगाया और कहा महोदय आप आईए फौरन और इसको सीज कीजिए। विधायक ताहिर खान ने कहा हजारों लोग इस सड़क पर यात्रा करते हैं क्योंकि ये सड़क लखनऊ वाराणसी हाइवे है और इस हाइवे पर इस तरह भ्रष्टाचार करके नाले का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा की मैं आज ही लखनऊ जाकर लोक निर्माण विभाग के मंत्री से और प्रमुख सचिव से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत करूंगा। नाले का निर्माण करा रही संस्था को ब्लैक लिस्टेड करवाऊगा।

कोई टिप्पणी नहीं