ब्रेकिंग न्यूज

लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 हेतु नियुक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक हुआ सम्पन्न


सुलतानपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन आज पं0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला ने सभी को सम्बोधित करते हुए निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में भ्रमण करके अपने आवंटित मतदेय स्थलों के आधारभूत सुविधाओं से संबंधित ।

डथ् की सूचना व संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील प्लस की सूचना दो दिवस के अन्दर दिये गये प्रारूप को भरकर सम्बन्धित तहसील मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से जमा करेंगे।बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरूण चन्द्र ने कहा कि संवेदनशील बूथों की सूचना तैयार करते समय सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क करके ही सूचना तैयार करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम व वीवी पैट तथा निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी अगले माह प्रशिक्षण के माध्यम से दिया जायेगा। बैठक को अतिरिक्त उप जिलाधिकारी टीपी सिंह ने भी संबोधित किया।बैठक व्यवस्था देख रहे डाॅ0 जनार्दन राय ने बताया कि आज की बैठक में कुल रिजर्व सहित 22 जोनल मजिस्ट्रेट व 195 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिभाग किये। 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट विभिन्न कारणों बैठक में प्रतिभाग नहीं कर सके। 

कोई टिप्पणी नहीं