ब्रेकिंग न्यूज

जोगी के भेष में घर पहुंचा अरुण निकला नफीस, पिता की तहरीर पर FIR

 


अमेठी जिले में एक हफ्ते पहले 22 साल बाद साधु के भेष में बेटे के घर लौटने की खबर ने मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोरी थीं लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ ले लिया है  जांच हुई तो सामने आया कि नफीस नाम का युवक साधु के भेष में अरुण बनकर जायस थाना क्षेत्र के खरौली गांव पहुंचा था शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला जायस थाना क्षेत्र के खरौली गांव का है जहां एक सप्ताह पहले दो युवक जोगी के वेश में सारंगी बजाते हुए पहुंचे।जोगियों के पहुंचते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
                                          
 जोगी ने अपने आप को गांव के ही रहने वाले बुजुर्ग रतीपाल सिंह का गायब हुआ बेटा बताया  युवक द्वारा दी गई जानकारी और 22 साल बाद बेटे के लौटने की खुशी के पूरा गांव रो पड़ा  ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना दिल्ली में रह रहे पिता रतीपाल को दी बेटे के गांव वापस आने की जानकारी मिलने के बाद रतीपाल दिल्ली से अपने घर पहुंचा जिसके बाद दोनों साधुओं की ग्रामीणों ने खूब आवभगत की अगले दिन जाते-जाते पिता समेत अन्य ग्रामीणों ने कई क्विटंल अनाज और हजारों रुपये नगद दे दिए वहीं पिता ने तथाकथित बेटे अरुण उर्फ पिंकू को बात करने के लिए एक कीमती मोबाइल फोन भी खरीद कर दिया जोगियों के जाने के बाद रतीपाल के मोबाइल पर बेटे को वापस पाने के लिए लाखों रुपये की डिमांड की जाने लगी  रतीपाल को जब शंका हुई तो उन्होंने जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी  उनके हाथ कई फोटो और वीडियो लग गए  पिता रतीपाल ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की  पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है  पुलिस की जांच में सन्यासी बना बेटा अरुण पूरी तरीके से फर्जी और फ्रॉड निकला है  युवक की पहचान गोंडा के नफीस के रूप में हुई हैरतीपाल सिंह ने  बताया मुझे शुरुआत में झारखंड के मठ का झांसा दिया गया ऐसे में मैंने उस क्षेत्र के SP से फोन पर बात करके मदद मांगी  उन्होंने मुझे वापस फोन करके बताया कि जो मोबाइल नंबर मैंने उन्हें दिया था वो झारखंड में नहीं बल्कि गोंडा में चल रहा है मैं गोंडा भी गया था और थाने में पुलिस से मदद मांगी  बाद में पता चला कि आरोपी फरार हो गया है तिलोई सीओ का कहना है कि पूरे मामले पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है जल्द से जल्द इस पूरे मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


कोई टिप्पणी नहीं