ब्रेकिंग न्यूज

बेरोजगार युवा शुरू करें यह व्यवसाय,सरकार भी दे रही सब्सिडी

 


आप युवा हैं और जिन्दगी में कुछ करना चाहते हैं।लेकिन संसाधन के अभाव की वजह से आप अपने सपनों को पंख नहीं दे पा रहे हैं।तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आप सरकार के प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेकर और मत्स्य पालन कर  मुनाफा कमा सकते हैं।कम लागत में बढ़िया मुनाफे की वजह से मछली पालन ग्रामीणों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है।इस कारोबार की ओर बड़ी संख्या में किसानों का रुझान बढ़ा है। सरकार भी मछली पालन की शुरुआत करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी मुहैया भी करा रही है।जिला मत्स्य अधिकारी ने बताया कि  युवा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ ले सकते हैं। जिसके तहत युवा अपने परिवार या रिश्तेदार की जमीन को लीज पर लेकर मत्स्य पालन कर सकते हैं।जिले में हजारों की संख्या में युवा ये कर भी रहे हैं और अच्छा खासा फायदा भी उठा रहे हैं। जिसमें जमीन का दायरा आधा एकड़ से लेकर 5 एकड़ तक होना आवश्यक है।बता दें कि जो भी युवा चाहे महिला हो या पुरुष मत्स्य पालन करना चाहता हैं उसको सरकार की तरफ से 40 – 60  प्रतिशत तक  सब्सिडी भी दी जा रही है। जिसमें महिला और SC, ST के लाभार्थी को टोटल परियोजना का जहां 60 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है तो वहीं सामान्य और OBC लाभार्थी को 40 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है। वहीं मत्स्य विभाग उन्हें अनुदान और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराता है। मछली के अंडों से बीज विकसित करने और तालाब बनाकर मछली पालन दोनों ही योजनाओं को विभाग प्रोत्साहित करता है ज्यादा अनुदान देकर महिलाओं को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं