ब्रेकिंग न्यूज

बिना किसी गारंटी के लोन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

 


केंद्र सरकार की तरफ से आम और खासतौर पर गरीब तबके के लिए कई तरह की योजनाएं लागू की जाती हैं।जिनसे उन्हें तमाम जरूरतों के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसी कई योजनाओं का जिक्र किया और बताया कि सरकार अब तक कितने लोगों को मदद दे चुकी है।इसी दौरान उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना का भी जिक्र किया। जिसके तहत रेहड़ी-पटरी वालों को मदद दी जाती है।लाखों स्ट्रीट वेंडर्स इस योजना का फायदा उठा रहे हैं और कई बार योजना के तहत लाभ ले चुके हैं। पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार ने की थी। जिसका मकसद उन लोगों को मदद पहुंचाना था जो रास्ते और सड़कों के किनारे अपनी दुकान लगाते हैं। ऐसे लोगों को स्ट्रीट वेंडर कहा जाता है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत इन लोगों को 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है। इस लोन के लिए किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं मांगी जाती है।यानी रेहड़ी-पटरी वालों को कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती। योजना के तहत तीन चरणों में लोन दिया जाता है।पहले चरण में 10 हजार रुपये मिलते हैं। जिसे 12 महीने में चुकाना होता है।अगर आपने ये लोन चुका दिया तो आपको दोगुना यानी 20 हजार का लोन मिल जाता है।इसके बाद आप तीसरी बार 50 हजार रुपये तक का लोन उठा सकते हैं। पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन किसी भी सरकारी बैंक से हो सकता है।इसके लिए आपको योजना का एक फॉर्म दिया जाएगा और इसके साथ जरूरी दस्तावेज देने होंगे। आधार कार्ड, अकाउंट नंबर और बाकी जानकारी देने के बाद आपको लोन दिया जाता है। आपको बताना होता है कि आप कौन से बिजनेस के लिए लोन ले रहे हैं। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम स्वनिधि योजना का जिक्र करते हुए बताया कि अब तक 78 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को इस योजना के तहत लोन दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि करीब 2 लाख 30 हजार वेंडर्स ने तीसरी बार इस लोन को लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं