ब्रेकिंग न्यूज

यूपी बोर्ड-प्रैक्टिकल परीक्षा से वंचित छात्रों को दोबारा मौका

 


लखनऊ यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा से वंचित छात्र छात्राओं को दिया एक और मौका दिया है। जिसके तहत जो छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे पाए थे उनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 फरवरी को दोबार आयोजित की जा रही हैं।जिसमें छात्रों को पूर्व की परीक्षा के भांति नियमों का पालन करना होगा। साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा की निगरानी CCTV कैमरे की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं  यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से नियुक्त परीक्षकों द्वारा संपन्न कराई जाएगी।यूपी बोर्ड ने 25 जनवरी से 9 फरवरी के बीच इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की थी। यूपी बोर्ड के सचिव के मुताबिक 16 फरवरी के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही है। 12 कार्य दिवसों में 9 मार्च तक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चलेंगी।   यूपी बोर्ड के सचिव  ने जानकारी दी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दी  गई जानकारी के अनुसार इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश भर में कुल 58 लाख 67 हजार 398 छात्रों ने पंजीयन कराया है। पिछले साल के मुकाबले परीक्षार्थियों की संख्या 6 लाख से ज्यादा बढ़ी है। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन और  नकल विहीन कराने को लेकर यूपी बोर्ड ने इस बार एग्जाम सेंटर बढ़ाए हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा आने वाले 22 फरवरी से शुरू हो रही है जिसको लेकर बोर्ड की तरफ से समय सारणी पहले ही जारी की जा चुकी है। तो वहीं बोर्ड ने प्रेक्टिकल परीक्षा से वंछित रह गए छात्रों को दोबारा प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं