सुल्तानपुर के हलियापुर में हेल्थ सेंटर पर चोरी,चोर फ्रिज और इनवर्टर उठा ले गए
सुल्तानपुर जिले के हलियापुर में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। यहां हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चोरों ने निशाना बनाया और हजारों का इलेक्ट्रिकल सामान उड़ा है। चोर चार पहिया वाहन से सामान लादकर ले गए हैं। सेंटर की स्वास्थ्य अधिकारी ने थाने पर तहरीर देते हुए पुलिस को सूचना दिया है।जानकारी के अनुसार हलियापुर स्थित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में बीती रात अज्ञात चोर आ धमके।
वेलनेस सेंटर का ताला तोड़कर बेखौफ चोर सेंटर में घुसे। चोर चार पहिया वाहन से हेल्थ सेंटर पर पहुंचे थे। सेंटर में रखी फ्रिज, इनवर्टर और उसकी बैटरी को उसी वाहन पर चोरों ने लादा और नौ दो ग्यारह हो गए। इस घटना की किसी को कानो कान खबर तक नहीं हुई।आज जब हेल्थ सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता सिंह यहां पहुंची तो ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर उन्होंने देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और फ्रिज इनवर्टर ग़ायब था। उन्होंने तत्काल थाने पर घटना को लेकर तहरीर दी। थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा मौके पर पहुंची और जांच किया। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं