सुल्तानपुर में बारातियों की कार डीजे में घुसी,एक बाराती की मौके पर मौत, दो घायल
सुलतानपुर जिले में रविवार को कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के कंधईपुर बाजार के दरपापुर मोड़ पर बारातियों की क्रेटा कार डीजे में जा घुसी। कार ड्राइव कर रहे चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसे में सीएचसी डॉक्टर समेत 2 सवार घायल हो गए। घायलों को लंभुआ सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।जानकारी के अनुसार कुमारगंज अयोध्या से एक बारात शिवगढ़ आ रही थी।
बारात में अयोध्या के कुमारगंज थाना अंतर्गत पिठला निवासी अजेय सिंह (42) और सीएचसी बल्दीराय में तैनात डॉक्टर शशि प्रकाश सिंह व आजाद सिंह भी क्रेटा कार से आ रहे थे। बारात कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के कंधईपुर दरपापुर मोड़ के पास पहुंची थी और आगे आगे डीजे जा रहा था तभी एकाएक क्रेटा कार डीजे में जा घुसी। कार के परखच्चे उड़ गए। उस पर सवार तीनों लोग घायल हुए। बारातियों में कोहराम मच गया। तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।सूचना पर कोतवाली देहात व शिवगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को तत्काल सीएचसी लंभुआ पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने अजेय को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक शशि प्रकाश व आजाद सिंह को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उधर सूचना पाते ही परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और यहां कोहराम मच गया।कोतवाली देहात प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं