ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री ने श्री कल्कि धाम मंदिर की रखी आधारशिला


लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री कल्कि धाम मंदिर के गर्भगृह में पूजा कर मंदिर का शिलान्यास किया। उसके साथ सीएम  योगी आदित्यनाथ श्री कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम थे। इसके बाद पीएम मोदी जनता को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंच चुके हैं।प्रधानमंत्री  का मंच पर मुख्यमंत्री योगी ने स्वागत किया।श्री कल्कि धाम मंदिर करीब 4 वर्ष में यह धाम मॉडल के अनुसार बनकर तैयार हो जाएगा। पुराणों में उल्लेख है कि कलियुग में भगवान कल्कि संभल में अवतरित होंगे। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि उन्होंने 18 वर्ष पहले श्री कल्कि धाम बनाने का सपना देखा था। वर्ष 2016 में शिलान्यास की तैयारियां चल रही थीं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि कलियुग के अंत में भगवान विष्णु कल्कि रूप में अवतरित होंगे। स्कंद पुराण में भी इसका जिक्र मिलता है। संभल में भगवान शिव श्रीकृष्ण और कलियुग में अवतरित होने वाले भगवान कल्कि से जुड़े 68 तीर्थ व 19 धर्म कूप भी हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं