ब्रेकिंग न्यूज

सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन,चेकिंग के बाद मिला प्रवेश


 लखनऊ आज सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन है। शनिवार की ही तरह प्रदेश के सभी 75 जिलों में दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। पहली पाली में 10 बजे परीक्षा शुरू हो गई है। जिसके लिए सुबह साढ़े आठ बजे से ही लखनऊ सहित प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रारंभ हो गया है। अभ्यर्थियों को चेकिंग और बायोमिट्रिक के बाद प्रवेश दिया गया।परीक्षा का आयोजन उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा प्रदेश के 2378 केंद्रों पर कराया जा रहा है।परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर में 90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

सुलतानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने जनपद के 29 परीक्षा केन्द्रों पर चल रही ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ के दृष्टिगत निष्पक्ष,शांति सुरक्षा एवं  कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को नकलविहीन व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत स्टेला मेरिश कॉन्वेंट स्कूल ,यश कॉन्वेंट स्कूल नारायणपुर का निरीक्षण कर जायजा लिया । इस दौरान  सीसीटीवी कैमरा,कंट्रोल रूम, जैमरआदि का अवलोकन कर जायजा लिया । परीक्षा केंद्र पर सकुशल परीक्षा चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं