ब्रेकिंग न्यूज

परिवार परामर्श महिला सहायता परामर्श केंद्र द्वारा एक जोड़ी की विदाई


सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी  सीमा सरोज महिला आरक्षी रेनू यादव महिला आरक्षी सीमा शर्मा  महिला आरक्षी रूपा देवी वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे  सदस्य. पीएलवी ऊषा शर्मा सदस्य  के अथक प्रयासों से आज लगभग एक साल से विवादित चल रहे मामले को सुलझा कर  रोशनी पत्नी अभिषेक तिवारी निवासी विवेकानंद नगर थाना कोतवाली नगर  को समझा-बुझाकर उनके पति अभिषेक तिवारी के साथ विदाई कराई गई यह मामला काफी दिनों से विवाद चल रहा था किंतु आज सारे मतों को बुलाकर अभिषेक तिवारी अपनी पत्नी रोशनी को अपने घर लीवाकर गया जिसकी भूर भूर  सराहना की जाती है।वहीं दूसरी तरफ़ देखा जाय तो इससे समाज को एक नई दिशा के साथ साथ नई सोंच भी लोगों में जागृत हो रही है ।लगभग सैकड़ों परिवार जो पड़ी मन मुटाव के चलते अलग अलग रह रहे थे वे आज परिवार परामर्श महिला सहायता केन्द्र के सदस्यों के अथक प्रयास से एक दूसरे के साथ जीवन यापन कर हसी ख़ुशी जीवन बसर कर रहे हैं पुलिस विभाग का यह बहुत ही सराहनीय कदम है और इनमें नामित सदस्यों का बहुत ही अच्छा योगदान रहता है । वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडेय ने बताया की इस परिवार परामर्श केंद्र का मुख्य उद्देश्य छोटी छोटी बातों से अलग रह रहे पति पत्नी को समझा बुझा कर एक नये सुनहरे जीवन की शुरुवात की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।

कोई टिप्पणी नहीं