ब्रेकिंग न्यूज

29 करोड़ लोगों ने बनवाया है यह कार्ड,दो लाख का बीमा


असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए सरकार ने साल 2020 में ई-श्रम योजना  शुरू की थी। इस योजना को खूब रिस्‍पॉन्‍स मिला है और अब तक 29,41,32,933 ई-श्रम कार्ड बन चुके हैं। जिस व्‍यक्ति के पास ई-श्रम कार्ड होता है उसे आर्थिक सहायता के अलावा 2 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा का लाभ भी सरकार देती है।ई-श्रम कार्डधारी को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना  अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ भी मिलता है।असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच है वह ई-श्रमकार्ड बनवा सकता है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की श्रेणी में दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो व स्विगी, अमेज़न, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूर आदि शामिल हैं।ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलता है. इसका मतलब है कि अगर श्रमिक किसी हादसे का शिकार हो जाता है तो मृत्यु या फिर विकलांगता की स्थिति में उन्हें 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक लाख रुपये की सहायता मिलती है। पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के लिए आधार कार्ड  पैन कार्ड ,बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर की होना चाहिए। आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना भी जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं