ब्रेकिंग न्यूज

ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदकर जा रही थी सागौन की लकड़ी, पासिंग नहीं मिलने पर PRV ने रोका, डील होते ही छोड़ा


सुलतानपुर डायल 112 पुलिस पैसे लेकर हरी लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने का आरोप है। ठेकेदार द्वारा पासिंग नहीं देने पर पुलिस ने ट्रॉली रोका था, लेकिन सुविधा शुल्क देते ही छोड़ दिया। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे लेनदेन के दौरान का बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार पूरा मामला कुड़वार थानाक्षेत्र के कस्बे का है। जहां बीती रात एक वीडियो सामने आया है। कस्बे में देशी शराब के ठेके के पास PRV की 2820 नंबर की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका। इस पर सागौन की लगभग 40 हजार रुपए कीमत की लकड़ी लदी हुई थी। बताया जा रहा है कि ये लकड़ियां थानाक्षेत्र के हल्का नंबर चार से काटी गई थी और बंधुआकला थाना क्षेत्र के इस्लामगंज में आरा मशीन पर जा रही थी।PRV टीम को पासिंग शुल्क नहीं मिला तो ट्रैक्टर ट्रॉली रोकी गई। लेकिन जैसे ही गाड़ी की आड़ में डील हो गई वैसे ही ट्रॉली रातो रात छोड़ दी गई। स्थानीय लोगों की माने तो एक पेड़ के बदले 3000 सिपाही लेते हैं। हालांकि इस पूरे मामला में एसओ गौरी शंकर पाल ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। मीडिया से जानकारी हुई है हम इसकी जांच कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं