ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में आज से दो दिनों तक बारिश का अलर्ट


इन दिनों सर्दी अपने शिखर पर है। पिछले पांच दिनों से घना कोहरा छाने की वजह से फ्लाइट बस और ट्रेन सब कुछ प्रभावित है. लोगों ने रात में सफर करना तक छोड़ दिया है। सड़कों पर भी अब सन्नाटा नजर आने लगा है।बर्फीली हवाओं से लोग कांप रहे हैं। इस थर्राते हुए यूपी में सर्दी के साथ ही डबल अटैक होने जा रहा है बारिश का क्योंकि लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिससे सोमवार और मंगलवार यानी एक और दो जनवरी को बुंदेलखंड के साथ ही मध्य प्रदेश से सटे हुए जिले जैसे चित्रकूट, बांदा और प्रयागराज समेत कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रिकॉर्ड किया गया।यहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को उत्तर प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा प्रदेश में फिलहाल अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। उन्होंने बताया कि घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। अभी लगभग मंगलवार तक मौसम ऐसा ही रहेगा। जब बारिश का सिलसिला थम जाएगा तो बुधवार से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं